Numbers 26

1और वबा के बा’द ख़ुदावन्द ने मूसा अौर हारून काहिन के बोटे इली’अज़र से कहा कि, 2“बनी-इस्राईल की सारी जमा’अत में बीस बरस और उससे ऊपर-ऊपर की ‘उम्र के जितने इस्राईली जंग करने के क़ाबिल हैं, उन सभों को उनके आबाई ख़ान्दानों के मुताबिक़ गिनो।”

3चुनाँचे मूसा और इली’अज़र काहिन ने मोआब के मैदानों में जो यरदन के किनारे किनारे यरीहू के सामने हैं, उन लोगों से कहा, 4कि “बीस बरस और उससे ऊपर-ऊपर की ‘उम्र के आदमियों को वैसे ही गिन लो जैसे ख़ुदावन्द ने मूसा और बनी-इस्राईल को, जब वह मुल्क-ए-मिस्र से निकल आए थे हुक्म किया था।”

5रूबिन जो इस्राईल का पहलौठा था उसके बेटे यह हैं, या’नी हनूक, जिससे हनूकियों का ख़ान्दान चला; और फ़ल्लू, जिससे फ़लवियों का ख़ान्दान चला; 6और हसरोन, जिससे हसरोनियों का ख़ान्दान चला; और करमी, जिससे करमियों का ख़ान्दान चला। 7 ये बनी रूबिन के ख़ान्दान हैं, और इनमें से जो गिने गए वह तैन्तालीस हज़ार सात सौ तीस थे।

8और फ़ल्लू का बेटा इलियाब था, 9और इलियाब के बेटे नमूएल और दातन और अबीराम थे। यह वही दातन और अबीराम हैं जो जमा’अत के चुने हुए थे, और जब क़ोरह के फ़रीक़ ने ख़ुदावन्द से झगड़ा किया तो यह भी उस फ़रीक़ के साथ मिल कर मूसा और हारून से झगड़े;

10और जब उन ढाई सौ आदमियों के आग में भसम हो जाने से वह फ़रीक़ हलाक हो गया, उसी मौक़े’ पर ज़मीन ने मुँह खोल कर क़ोरह के साथ उनको भी निगल लिया था; और वह सब ‘इबरत का निशान ठहरे। 11लेकिन कोरह के बेटे नहीं मरे थे।

12और शमा’ऊन के बेटे जिनसे उनके ख़ान्दान चले यह हैं, या’नी नमूएल, जिससे नमूएलियों का ख़ान्दान चला; और यमीन, जिससे यमीनियों का ख़ान्दान चला; और यकीन, जिससे यकीनियों का ख़ान्दान चला; 13और ज़ारह, जिससे ज़ारहियों का ख़ान्दान चला; और साऊल, जिससे साऊलियों का ख़ान्दान चला। 14तब बनी शमा’ऊन के ख़ान्दानों में से बाईस हज़ार दो सौ आदमी गिने गए।

15और जद्द के बेटे जिनसे उनके ख़ान्दान चले यह हैं, या’नी सफ़ोन, जिससे सफ़ोनियों का ख़ान्दान चला; और हज्जी, जिससे हज्जियों का ख़ान्दान चला; और सूनी, जिससे सूनियों का ख़ान्दान चला; 16और उज़नी, जिससे उज़नियों का ख़ान्दान चला; और ‘एरी, जिससे ‘एरियों का ख़ान्दान चला; 17और अरूद,जिससे अरूदियों का ख़ान्दान चला; और अरेली, जिससे अरेलियों का ख़ान्दान चला। 18बनी जद्द के यही घराने हैं, जो इनमें से गिने गए वह चालीस हज़ार पाँच सौ थे।

19 यहूदाह के बेटों में से ‘एर और ओनान तो मुल्क-ए-कना’न ही में मर गए। 20और यहूदाह के और बेटे जिनसे उनके ख़ान्दान चले यह हैं, या’नी सीला, जिससे सीलानियों का ख़ान्दान चला; और फ़ारस, जिससे फ़ारसियों का ख़ान्दान चला; और ज़ारह, जिससे ज़ारहियों का ख़ान्दान चला। 21फ़ारस के बेटे यह हैं, या’नी हसरोन, जिससे हसरोनियों का ख़ान्दान चला; और हमूल, जिससे हमूलियों का ख़ान्दान चला। 22 ये बनी यहूदाह के घराने हैं। इनमें से छिहत्तर हज़ार पाँच सौ आदमी गिने गए।

23और इश्कार के बेटे जिनसे उनके ख़ान्दान चले यह हैं, या’नी तोला’, जिससे तोल’इयों का ख़ान्दान चला; और फ़ुव्वा, जिससे फ़ुवियों का ख़ान्दान चला: 24यसूब, जिससे यसूबियों का ख़ान्दान चला; सिमरोन, जिससे सिमरोनियों का ख़ान्दान चला। 25यह बनी इश्कार के घराने हैं। इनमें से जो गिने गए वह चौंसठ हज़ार तीन सौ थे।

26और ज़बूलून के बेटे जिनसे उनके ख़ान्दान चले यह हैं, या’नी सरद, जिससे सरदियों का ख़ान्दान चला; एलोन, जिससे एलोनियों का ख़ान्दान चला; यहलीएल, जिससे यहलीएलियों का ख़ान्दान चला। 27यह बनी ज़बूलून के घराने हैं। इनमें से साठ हज़ार पाँच सौ आदमी गिने गए।

28और यूसुफ़ के बेटे जिनसे उनके ख़ान्दान चले यह हैं, या’नी मनस्सी और इफ़्राईम। 29और मनस्सी का बेटा मकीर था, जिससे मकीरियों का ख़ान्दान चला; और मकीर से जिल’आद पैदा हुआ, जिससे जिल’आदियों का ख़ान्दान चला।

30और जिल’आद के बेटे यह हैं, या’नी ई’अज़र, जिससे ई’अज़रियों का ख़ान्दान चला; और ख़लक़, जिससे ख़लक़ियों का ख़ान्दान चला; 31और असरीएल, जिससे असरिएलियों का ख़ान्दान चला; और सिक्म, जिससे सिक्मियों का ख़ान्दान चला; 32और समीदा’, जिससे समीदा’इयों का ख़ान्दान चला; और हिफ़्र, जिससे हिफ़्रियों का ख़ान्दान चला।

33और हिफ़्र के बेटे सिलाफ़िहाद के यहाँ कोई बेटा नहीं बल्कि बेटियाँ ही हुई, और सिलाफ़िहाद की बेटियों के नाम यह हैं: महलाह, और नू’आह, और हुजलाह, और मिल्काह, और तिरज़ाह। 34यह बनी मनस्सी के घराने हैं। इनमें से जो गिने गए वह बावन हज़ार सात सौ थे।

35और इफ़्राईम के बेटे जिनसे उनके ख़ान्दान चले यह हैं, या’नी सुतलह, जिससे सुतलहियों का ख़ान्दान चला; और बकर, जिससे बकरियों का ख़ान्दान चला; और तहन जिससे तहनियों का ख़ान्दान चला। 36और सूतलह का बेटा ‘ईरान था, जिससे ‘ईरानियों का ख़ान्दान चला। 37यह बनी इफ़्राईम के घराने हैं। इनमें से जो गिने गए वह बत्तीस हज़ार पाँच सौ थे। यूसुफ़ के बेटों के ख़ान्दान यही हैं।

38और बिनयमीन के बेटे जिनसे उनके ख़ान्दान चले यह हैं, या’नी बला’, जिससे बला’इयों का ख़ान्दान चला; और अशबील, जिससे अशबीलियों का ख़ान्दान चला; और अख़ीराम, जिससे अख़ीरामियों का ख़ान्दान चला; 39और सूफ़ाम, जिससे सूफ़ामियों का ख़ान्दान चला; और हूफ़ाम, जिससे हूफ़ामियों का ख़ान्दान चला। 40 बाला’ के दो बेटे थे एक अर्द, जिससे अर्दियों का ख़ान्दान चला; दूसरा ना’मान, जिससे ना’मानियों का ख़ानदान चला। 41 यह बनी बिनयमीन के घराने हैं। इनमें से जो गिने गए वह पैंतालस हजार छ: सौ थे|

42और दान का बेटा जिससे उसका ख़ान्दान चला सुहाम था, उससे सूहामियों ख़ान्दान चला। दानियों का ख़ान्दान यही था| 43सूहामियों के ख़ान्दान के जो आदमी गिने गए वह चौंसठ हज़ार चार सौ थे।

44 और आशर के बेटे जिनसे उनके ख़ान्दान चले यह हैं, या’नी यिमना, जिससे यिमनियों का ख़ान्दान चला; और इसवी, जिससे इसवियों का ख़ान्दान चला; और बरी’अह, जिससे बरी’अहियों का ख़ान्दान चला । 45बनी बरी’आह यह हैं, या’नी हिब्र, जिससे हिब्रियों का ख़ान्दान चला; और मलकीएल, जिससे मलकीएलियों का ख़ान्दान चला। 46और आशर की बेटी का नाम सारा था। 47यह बनी आशर के घराने हैं, और जो इनमें से गिने गए वह तिरपन हज़ार चार सौ थे।

48और नफ़्ताली के बेटे जिनसे उनके ख़ान्दान चले यह हैं, या’नी यहसीएल, जिससे यहसीएलियों का ख़ान्दान चला; और जूनी, जिससे जूनियों का ख़ान्दान चला; 49 और यिस्र, जिससे यिस्रियों का ख़ान्दान चला; और सलीम, जिससे सलीमियों का ख़ान्दान चला। 50यह बनी नफ़्ताली के घराने हैं, और जितने इनमें से गिने गए वह पैंतालीस हज़ार चार सौ थे।

51फिर बनी-इस्राईल में से जितने गिने गए वह सब मिला कर छः लाख एक हज़ार सात सौ तीस थे।

52और ख़ुदावन्द ने मूसा से कहा, 53“इन ही को, इनके नामों के शुमार के मुवाफ़िक़ वह ज़मीन मीरास के तौर पर बाँट दी जाए।

54 जिस क़बीले में ज़्यादा आदमी हों उसे ज़्यादा हिस्सा मिले, और जिसमें कम हों उसे कम हिस्सा मिले। हर क़बीले की मीरास उसके गिने हुए आदमियों के शुमार पर ख़त्म हो। 55 लेकिन ज़मीन पर्ची से तक़्सीम की जाए। वह अपने आबाई क़बीलों के नामों के मुताबिक़ मीरास पाएँ। 56और चाहे ज़्यादा आदमियों का क़बीला हो या थोड़ों का, पर्चीसे उनकी मीरास तक़्सीम की जाए।”

57और जो लावियों में से अपने-अपने ख़ान्दान के मुताबिक़ गिने गए वह यह हैं, या’नी जैरसोन से जैरसोनियों का घराना, क़िहात से क़िहातियों का घराना, मिरारी से मिरारियों का घराना। 58और यह भी लावियों के घराने हैं, या’नी लिबनी का घराना, हबरून का घराना, महली का घराना, और मूशी का घराना, और कोरह का घराना। और क क़िहात से अमराम पैदा हुआ। 59और अमराम की बीवी का नाम यूकबिद था, जो लावी की बेटी थी और मिस्र में लावी के यहाँ पैदा हुई; इसी के हारून और मूसा और उनकी बहन मरियम अमराम से पैदा हुए।

60 और हारून के बेटे यह थे: नदब और अबीहू और अली ‘अज़र और  इतमर। 61और नदब और अबीहू तो उसी वक़्त मर गए जब उन्होंने ख़ुदावन्द के सामने ऊपरी आग पेश कीं थी। 62फिर उनमें से जितने एक महीने और उससे ऊपर-ऊपर के नरीना फ़र्ज़न्द गिने गए वह तेईस हज़ार थे। यह बनी-इस्राईल के साथ नहीं गिने गए क्यूँकि इनको बनी-इस्राईल के साथ मीरास नहीं मिली।

63तब मूसा और इली’अज़र काहिन ने जिन बनी-इस्राईल को मोआब के मैदानों में जो यरदन के किनारे किनारे यरीहू के सामने हैं शुमार किया वह यही हैं। 64लेकिन जिन इस्राईलियों को मूसा और हारून काहिन ने सीना के जंगल में गिना था, उनमें से एक शख़्स भी इनमें न था।

क्यूँकि ख़ुदावन्द ने उनके हक़ में कह दिया था कि वह यक़ीनन वीरान में मर जाएँगे, चुनाँचे उनमें से अलावा युफ़न्ना के बेटे कालिब और नून के बेटे यशू’अ के एक भी बाक़ी नहीं बचा था।

65

Copyright information for UrdULB